Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

अयोध्या में राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर,बेहडेकी सैदाबाद में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

Spread the love

 

(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) भगवानपुर |श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आए पूजित अक्षत कलश को सिर पर धारण कर मातृशक्ति ने अक्षत कलश यात्रा निकाली। यात्रा में समस्त ग्राम पंचायत वासी बेहडेकी सैदाबाद,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों के स्वयंसेवक व कार्यकर्ता शामिल रहे। लोगाें में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष उत्साह दिखा। श्री कन्हैया जी मन्दिर से प्रभु श्रीराम के पूजन के साथ अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ बैंड बाजो के साथ हुआ। पीत वस्त्रों में महिलाओं ने अक्षत कलश को सिर पर धारण किया। राम- लक्ष्मण की झांकी से सुसज्जित रथ पर सवार होकर भगवा ध्वज लहराया गया। शंख ध्वनि और पूर्व नियोजित योजना के अनुसार यात्रा शुरू हो गई। मंदिर महंत कृष्णा नंद गिरी व स्वामी हंसानंद ने कार्यकर्ताओं को शोभायात्रा के रूट की जानकारी प्रदान की। बेहडेकी सैदाबाद ग्रामवासियों की ओर से रविवार को निकाली गई भव्य अक्षत कलश यात्रा से गांव भगवामय हो गया। मंदिर महंत कृष्णा नंद गिरी,स्वामी हंसानन्द सरस्वती समेत दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने यात्रा शुरू होने से पहले कार्यकर्ताओं के माथे पर तिलक, रोली, अक्षत लगाया। समस्त ग्रामवासियों के नेतृत्व में एक ही नारा एक ही काम जय श्री राम- जय श्री राम के गगन भेदी उद्घोषों के साथ यात्रा आगे बढ़ी।लोग केसरिया पगड़ी बांधे, गाड़ी पर तथा हाथ में केसरिया ध्वज लिए चल रहे थे। झांकी में धनुष धारण किए राम एवं लक्ष्मण से सुसज्जित रथ शोभायात्रा में चार चांद लग रहा था। श्री कन्हैया जी मन्दिर से शुरू होकर शोभायात्रा इकबालपुर पुलिस चौकी चौराहे से इकबालपुर शुगर मिल कॉलोनी पहुंची। वहां से कन्या इंटर कालेज के सामने से गांव की तरफ बढ़ी वहां पर पहले से ही प्रसाद लेकर खड़े लोगो ने जय श्री राम का नारा लगाकर शोभा यात्रा स्वागत किया। शोभा यात्रा में मंदिर महन्त कृष्णा नंद गिरी,स्वामी हंसानंद सरस्वती, मेहरचंद त्यागी, बृजमोहन त्यागी, रिंपू त्यागी, अपूर्व त्यागी,मोनू ठेकेदार, पूर्व बीडीसी विनय त्यागी,अखिलेश त्यागी,बीडीसी सदस्य अंकित त्यागी भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *