Blog Haridwar Kaliyar Laksar Roorkee Uttarakhand

भगवानपुर पुलिस ने 48 ग्राम स्मैक,इलेक्ट्रॉनिक तराजू व चोरी की 07 मोटरसाईकलो के साथ 02 गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

भगवानपुर थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।पुलिस ने 48 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व चोरी की सात मोटरसाईकलों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने थाना भगवानपुर में पत्रकारों को बताया कि एसएसपी हरिद्वार के आदेशों के पालन पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान हल्लुमजरा तिराहे पर पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोका जिनसे पुलिस को चेकिंग करने पर 48 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है। दोनों तस्कर भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है साथ ही साथ अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने पल्सर बाइक के अलावा 6 अन्य चोरी की मोटरसाइकलें बरामद की हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दोनों अभियुक्त चरस पीते हैं और वह चरस बरेली से खरीद कर ला रहे थे। दोनों के पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई है यह मोटरसाइकिल उन्होंने सहारनपुर से चोरी की थी। इसके अलावा इन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से कुल 7 मोटरसाइकिल चोरी की है जिन सभी मोटरसाइकिलों को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है साथ ही साथ अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *