रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
जी हां खबर रुड़की के नारसन से है। जहां आज दिनांक 10 सितंबर 2022 में गांव बिजोबरा मुजफ्फरनगर यूपी के रहने वाले 2 छात्र हिमांशु और निखिल पढ़ने के लिए गुरुकुल नारसन स्थित स्कूल में आए थे। छुट्टी के बाद वह बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने आकर दोनों पर लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया।अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छात्रों को मारपीट करते हुए पास खड़े एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया। जो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफ़ तौर से देख सकते हैं की। छात्र को नीचे गिरा कर किस तरीके से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बेरहमी से पिटाई की जा रही है। जब पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा तो चौकी इंचार्ज यश नेगी ने दोनों छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। और बताया कि वीडियो के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अमल में लाई जाएगी।