(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) झबरेड़ा। भगवानपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहेड़की शैदाबाद में क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्णिमा अंकित के प्रस्ताव पर करीब 10 लाख रुपये की लागत से बनी इंटर लॉकिंग सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया विधायक ममता राकेश ने कहा की विकास की सोच के साथ हम आगे बढ़ रहे हे हमारा प्रयास रहेगा की क्षेत्र में कही भी सड़क कच्ची न रहे।और बिजली स्वास्थ्य पक्के मकान, की सुविधा हर जगह बनी रहे। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अंकित त्यागी ने कहा की जिस तरह ग्रामीणों ने हमारे ऊपर विश्वास कर अपना प्रतिनिधि चुना हे ग्रामीणों के विकास को लेकर तत्पर रहूंगा कहा की विधायक ममता राकेश को और अग्रसर हे और जनता के साथ सुख दुख में खड़ी रहती है।