रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।गंग नहर किनारे स्थित गंगा माता मंदिर सोलानी संगम पर गंगा दशहरा के पावन अवसर पर हवन यज्ञ,आरती व पूजा अर्चना की गई,रुद्राभिषेक कर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए।मेयर गौरव गोयल ने आरती में भाग लिया तथा पूजा अर्चना की।पूजा अर्चना कर उन्होंने देश व प्रदेश के सुख-समृद्धि यह कामना की।मंदिर समिति अध्यक्ष अरुण गुप्ता तथा महामंत्री अनूप शांडिल्य ने भी पूजा-अर्चना की व मेयर गौरव गोयल का पटका एवं तिलक कर स्वागत किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जेपी जैन,अजीत मधुकर जाटव,दीपक कैंथल, अनुराग तिवारी,रजनीश पाल,पवन लाल,टोनी गंगाभक्त,शिवप्रसाद त्यागी शिवम अग्रवाल,बीएल अग्रवाल,पंकज नंदा,डॉक्टर टेक बल्लभ,पवन पाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।