रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
हरिद्वार जनपद में गंगा दशहरा पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। आज जनपद हरिद्वार में गंगा दशहरा पर्व होने के कारण पूरे जनपद में यातायत संचालन का अत्यंत दबाव रहा। हरिद्वार जनपद की ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वॉलिंटियर द्वारा इस भीषण गर्मी में भीड़ का अधिक दबाव होने के बावजूद भी ट्रैफिक को सहज ही कंट्रोल कर लिया गया। पूरे जनपद में कहीं भी जाम की स्थिति पैदा नहीं होने दी गई। सभी यात्रियों को गंगा घाटों तक भेजा गया और सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कराया गया। इस शुभ अवसर पर सचिन कुमार द्वारा बताया गया कि उनकी टीम पूरे जनपद क्षेत्र में सभी जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर समय-समय पर अपना सहयोग प्रदान कर रही है। पिछले दो महीने से उनकी टीम द्वारा सभी बड़े पर्व पर निस्वार्थ सेवा भाव से पूर्ण सहयोग किया जा रहा हैं। जनपद में आए हुए सभी यात्रियों को न सिर्फ निशुल्क जलपान की व्यवस्था कराई गई। बल्कि परिवार से बिछड़े हुए व्यक्तियों को भी परिजनों से मिलाने का कार्य भी कर्तव्य रूप में किया गया। जिसमें मुख्य तौर पर जनपद को जाम मुक्त रखने में भी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमें टीम का मुख्य उद्देश्य देव भूमि में आए सभी श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन और स्नान का आनंद ले सकें। आज जनपद के मंगलौर क्षेत्र से आदेश सैनी, भूपेंद्र कुमार, विपिन कुमार, गोवर्धन सिंह, अनिल कश्यप, सादिक अली, संदीप चौहान, अमजद खान व हरिद्वार से धर्मेंद्र विश्नोई, राजकुमार, आशीष उनियाल, यश ठाकुर, शुभम चौधरी, विजय कुमार और भूषण सुनेजा व अन्य साथियों ने अपनी भूमिका निभाई और देव नगरी में आए हुए यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया।साथ ही श्रद्धालुओं ने भी यातायात को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक वॉलिंटियर टीम व मित्र पुलिस की सराहना की।