(संवाददाता:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। जिसमें उन्होंने मौके पर पूर्व में कराए गए कार्यों में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी और मौके पर कई बड़ी खामियां पायी उन्होंने खानपुर विधायक उमेश कुमार और खानपुर की जनता को आश्वासन दिया है। कि आगामी बरसात से पहले खानपुर के 4 मुख्य नए तटबंधों तैयार करने की घोषणा की जिससे खादर क्षेत्र को जलमग्न होने से बचाया जा सके।
वैसे तो खानपुर विधायक उमेश कुमार और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज में 36 का आंकड़ा था उमेश कुमार ने कई बार सतपाल महाराज को ख़ानपुर विधानसभा को अनदेखा करने का आरोप लगाने के साथ ही विधानसभा में भी सतपाल महाराज को खादर क्षेत्र पूरी तरह जल मग्न होने के कारण भारी नुकसान पर जमकर घेरा था । विधानसभा सत्र के दौरान सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा खानपुर विधायक उमेश कुमार की आक्रमक शेली को देखते हुए उनसे वादा किया था कि वो ज़रूर स्थलीय निरीक्षण करने आयंगे । बुधवार को सतपाल महाराज ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार को साथ लेकर ख़ानपुर के खादर क्षेत्र पहुँचे । जिसमे पूर्व में तैयार किये गए तटबन्धों को देखकर सतपाल महाराज मोके पर ही भड़क गए और जमकर अधिकारियों को लताड़ लगायी । यही नही सतपाल महाराज ने ख़ानपुर के खादर क्षेत्र में चार नए तटबंध बनाये जाने की घोषणा भी की । वही विधायक उमेश कुमार का कहना है कि मंत्री सतपाल महाराज ने जो वादा मुझसे विधानसभा में किया था आज यह उन्होंने पूरा किया में उनका स्वागत करता हूं साथ ही चार नए तटबंद की जो नई घोषणा मंत्री जी की में उसका और अपनी विधानसभा की ओर से धन्यवाद करता हूं । इस दौरान क्षेत्र के लोग और शासनिक और प्रशानिक अधिकारी भी मौजूद रहे।