(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। बीएसएम (पीजी )कॉलेज में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक जागरुक करने के लिए छात्र छात्राओं ,और NCC के कैडेट्स ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई ,और एक दूसरे को मतदान करने के लिए संकल्प भी दिलवाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वीप की नोडल अधिकारी और कैम्पस एम्बेसेडर डाॅ सुनीता कुमारी ने मतदान के प्रति छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप जितने अधिक जागरुक होंगे ,और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ,देश को एक स्वस्थ और मजबूत सरकार देने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डाॅ गौतमवीर ने कहा कि इस मानव श्रृंखला का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना तथा मतदान की महत्वपूर्णता को बताना है । इसलिए विद्यार्थी अपने मताधिकार को समझें और अधिक से अधिक लोगों तक इस जागरूकता का प्रचार प्रसार करें। कॉलिज के निदेशक श्री रजनीश शर्मा ने छात्र छात्राओं को यह संदेश दिया कि सशक्त और विकसित राष्ट्र के लिए अधिक से अधिक मतदान आवश्यक है । उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता के तहत महाविद्यालय में किये जा रहे कार्यक्रमों में आपको सभी जानकारियां दी जा रही हैं ।आप इसका लाभ लें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं । आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लेखाकार श्री अमित शर्मा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा ।उन्होंने बहुत अनुशासित ढंग से यह श्रृंखला बनवाई और छात्र छात्राओं को मतदान के लिए जागरुक भी किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ.रीमा सिन्हा, डाॅ.अलका तोमर, डाॅ.सीमा गुप्ता ,डाॅ.संदीप पोसवाल, अभय , विकास शर्मा ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ।कार्यक्रम में मोनिका ,मोहिनी ,अनुष्का , आरजू ,मुस्कान, खुशी ,दीप्ति , नेहा आकांक्षा ,आभा ,आंचल ,लकी ,गरिमा ,फाल्गुनी आदि लगभग 71 छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता की ।