रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज दिनांक 2 अक्टूबर की हिमालयन होटल देहरादून में नेशनल ह्यूमन राइट्स कमेटी व ह्यूमन वेलफेयर कौंसिल द्वारा मानवता का संदेश पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व जस्टिस डॉ आनंद वर्धन रहे। कार्यक्रम को बाबा धर्मेन्द्र सिंह निहंद सिंह बरेली, मौलाना सलमान हुसैनी मदनी, डॉ.थॉमस देहली व डॉ.आनंद वर्धन ने संबोधित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज मे आपसी भाईचारे को लेकर इन्सानियत का पैग़ाम देना था। कार्यक्रम में अहमद अब्दुल्ला, डॉ.ऐ आर खान, डॉ. चंदन, राव आफाक अली, आदिल फरीदी, बशीर अंसारी, राजकुमार, एडवोकेट परमिंदर सिंह, साहिल माधो पुरी, एडवोकेट आरिफ, एडवोकेट कृष्ण कुमार अग्रवाल।