रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
खबर लंढौरा से है जहां आज भारतीय पत्रकार यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक लढौरा मे आयोजित की गई। जिसमें तमाम हरिद्वार जिले के सभी पत्रकार मौजूद रहे।
मंच पर मौजूद नवीन चंद्र कुरिल जिला महासचिव ने संचालक के रूप में पत्रकारों का मार्गदर्शन किया। वही जिला प्रवक्ता गोविन्द चौधरी ने अपने विचार रखते हुए कहा पत्रकार चौथा स्तंभ है हमें अपनी कलम की ताकत पर निष्पक्ष होकर खबरें करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा भारतीय पत्रकार यूनियन, हर पत्रकार के साथ सुख-दुख एक दूसरे के साथ खड़ा रहेगा। पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा को लेकर उन्होंने कहा अगर किसी भी पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा किया जाता है। तो भारतीय पत्रकार यूनियन 1 लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहेगा और किसी भी सूरत में इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं होगा। इसके अलावा नवीनचंद्र कुरील ने पत्रकारिता के गिरते स्तर को लेकर अपने सुझाव व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष सोनू कुमार मन से सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा हमें एक सच्ची और इमानदारी से निडर होकर पत्रकारिता करनी चाहिए।
उन्होंने अपने संबोधन में अपने विचार व्यक्त रखते हुए कहा जल्द ही भारतीय पत्रकार यूनियन ऐसे पत्रकारो की मदद करने जा रही है। जो पत्रकार साथी दुर्घटना में घायल हो जाते हैं। या फिर बीमारी के चलते अपना इलाज नहीं करा सकते। यूनियन ऐसे पत्रकारों को मदद दिलाने का काम करेगा।
भारतीय पत्रकार की कार्यकारिणी में आज जिले भर के तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे। जिन्होंने निडर निस्वार्थ होकर भारतीय पत्रकार यूनियन की कार्यकारिणी में संकल्प लिया। इस मौके पर सोनू कुमार जिला अध्यक्ष, पत्रकार गोविन्द चौधरी, राहुल सैनी, नाथीराम, नवीनचंद्र कुरील, फारूक अली, सलीम फारूकी,श्यामसुंदर, सलमान राणा, पूजा , निर्मला देवी, सोनिया सैनी, दीक्षा गुप्ता, स्वाति,इदरीश खान, ब्रजमोहन शर्मा, सुमित सैनी, अभिषेक सैनी, नीटु कुमार, सत्यवीर कश्यप, आलम जहां, शाहनवाज मलिक, अजय सैनी , सोमवीर सैनी, फुरकान अली,आदि मौजूद रहे।