Uncategorized

आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सद्भाव तथा नशा मुक्ति को लेकर की गई संगोष्ठी में ,अशोक बेरी रहे मौजूद

Spread the love

रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की।आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया,दिल्ली के तत्वाधान में नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव एवं नशा मुक्त भारत विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य अशोक बेरी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो समाज को खोखला कर देती है।आज के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए संगोष्ठी का आयोजन कर जागरूक करने की आवश्यकता है।युवा नशे से दूर होगा तभी हमारा मिशन में सफल हो पाएगा। महाकालेश्वर आश्रम देवीकुंड देववृंद के संचालक तथा अंतर्राष्ट्रीय ध्यानगुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि भविष्य के भारत के लिए हमारे युवाओं को नशा मुक्त रखने की आवश्यकता है।युवा नशे से दूर होगा तभी देश का भविष्य भी सुरक्षित होगा।विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए केंद्र तथा राज्य की भाजपा सरकारें लगातार अनेक कार्यक्रम चलाकर नशा मुक्ति अभियान चला रही है,जिससे कि आज के युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।नशा समाज एवं राष्ट्र दोनों के विकास में बाधक है।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल,सेवा भारती के प्रांत प्रमुख नरेंद्र पाल सिंह रावत,फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर कुलभूषण तिवारी तथा प्रांतीय अध्यक्ष गौरव कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर प्रवीण गर्ग,जल सिंह सैनी,चौधरी धीर सिंह,सुधांशु वत्स,वंश भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक सैनी,जिला मंत्री प्रणव कौशिक,सुशील पुंडीर नगर अध्यक्ष,आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री,आचार्य पंडित सुधीर,विभाग कार्यवाह अनुज,देशबंधु सैनी,मनोज कुमार सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।संचालन डॉ.अनिल शर्मा द्वारा किया गया।अंत में अतिथिगणों का संस्था की ओर से सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *