रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भगवानपुर में स्थित ईदगाह वाले कब्रिस्तान के तालाब की पेंचिग के कार्य का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर किया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिना भेदभाव के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों का विकास तेजी से कराया जा रहा है। क्षेत्र के हर गली गांव मौहल्ले के साथ अब खेत तक सड़क बनाई जा रही है। इस दौरान अय्यूब सभासद, गुलबाहर सभासद, समाज सेवी इरफ़ान अली, समाज सेवी शफ़ीक़ ठेकेदार, उस्मान ख्वाजा, सलमान पठान, राव इकराम, सुलेमान ख्वाजा, हसीन मलिक, राव हम्माद, फारख प्रधान, सलीम अहमद नगर अध्यक्ष, नासीर प्रवेज, अमित कुमार, सलमान प्रधान, राव तलहा, नसीम आदि लोग मौजूद रहे ।