रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
डीआईजी व पुलिस कप्तान जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल को देहरादून की डोईवाला कोतवाली प्रभारी नियुक्त किया है। इस कोतवाली में प्रशिक्षु आईपीएस घोड़के चंद्रशेखर आर को 3 महीने के लिए स्वतंत्र प्रभार दिया गया था। उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद राजधानी के पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने देहरादून पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल को कोतवाली प्रभारी नियुक्त किया है। हरिद्वार जिले मे ज्वालापुर और रूड़की गंग नहर कोतवाली के प्रभारी के तौर पर भी तैनात रहे हैं। रुड़की कोतवाली में अपने काम को लेकर अच्छे चर्चाओं में रहे हैं। कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए काम को आज भी लोगों द्वारा रुड़की क्षेत्र में याद किया जाता है। विशेषकर थाना कोतवाली गंगनहर में पेड़ पौधे लगाना और साफ सफाई की व्यवस्था अपने स्तर से जांच परखने को लेकर खास चर्चा में रूड़की शहर मे हुई थी। रूड़की शहर की वयवस्था कैसे बेहतर हो उसके लिए सीनियर सिटीजन्स से चर्चा कर सुनिश्चित करना खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। मनोज मैनवाल प्रभारी निरीक्षक लगातार निष्ठा व ईमानदारी के साथ ड्यूटी को अंजाम देते थे। इसलिए रुड़की क्षेत्र में आज भी उनको अपने अच्छे काम की वजह से । याद किया जाता है।