रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। सिविल लाइन पुलिस ने माँ-बेटी के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ के बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया।
आज सिविल लाइन कोतवाली रुड़की में गैंगरेप की घटना का खुलासा करते हुए डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि 25 जून को पीड़िता ने रुड़की कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा उसका व उसकी नाबालिग बेटी का गैंगरेप किया गया है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात में धारा 376 (घ)/376(घ)(ख) व 5M/6 पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। उक्त घटना के खुलासे के लिए उन्होंने एक पुलिस टीम का गठन किया, जिसकी जांच में सोनू नामक व्यक्ति का नाम सामने आया। जिसने उसकी बेटी को बाइक पर कलियर कहकर बैठाकर और वह सोलानी पुल पार कर हाइवे की तरफ जाने वाले रास्ते से नीचे पार्क की तरफ सुनसान स्थान पर ले गया। जहां उसने उसकी बेटी से जबरन शारीरिक संबंध बनाये। इसके बाद वहां ऑल्टो कार सवार 4 युवक आ धमके और उन्होंने महिला व उसकी नाबालिग बेटी को जबरदस्ती कार में डाल लिया तथा कोर कॉलेज से बाईपास हाइवे की और जाकर चारों आरोपियों ने दोनों माँ-बेटी के साथ गैंगरेप किया। जब महिला ने चींखना चिल्लाना शुरू किया, तो आसपास के लोगों ने पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी। जहां आरोपी दोनो को गंभीर अवस्था में छोड़कर फरार हो गये। मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से माँ-बेटी को अस्पताल भिजवाया। बाद में पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की छानबीन शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार 29 जून को सोनू नामक युवक को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम महक सिंह उर्फ सोनू पुत्र सरजीत सिंह निवासी इमलीखेड़ा कलियर बताया। पूछताछ में आरोपी सोनू ने बताया कि उसने एक महिला व उसके साथ बच्ची को कलियर छोड़ने की बात कहकर महिला से सुनसान जगह पर शारीरिक संबंध बनाए थे। तभी वहां ऑल्टो कार नंबर UP 12R – 5646 जिस पर किसान यूनियन का झंडा लगा हुआ था, रुकी ओर उसमें से 4 लोग बाहर आये और उन्होंने महिला व उसकी बच्ची को ऑल्टो कार में जबरदस्ती बैठा लिया और कही ले गए। जाँच में मालूम हुआ कि उक्त कार राजीव उर्फ विक्की तोमर पुत्र ब्रह्मपाल (46) निवासी ग्राम बेलड़ा थाना भोपा मुजफ्फरनगर के नाम पर पंजीकृत है। जिसमें उसके साथ सुबोध पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी उपरोक्त भी शामिल था, दोनों को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि उनके साथ सोनू तेजियान पुत्र यशपाल सिंह (32) व जगदीश पुत्र स्व. फूल सिंह (34) निवासीगण साल्हापुर थाना देवबंद सहारनपुर भी घटना में शामिल है। जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त आरोपियों को भी धर दबोचा। इस घटना को लेकर जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त था। पुलिस टीम द्वारा 6 दिन में ही घटना का खुलासा करने पर पुलिस उच्च अधिकारियों व जनता ने टीम की पीठ थपथपाई। टीम में सीओ विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान, एसआई जहांगीर अली सीआईयू, एसआई मनोहर सिंह भंडारी थानाध्यक्ष कलियर, संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष झबरेड़ा, नितेश शर्मा थानाध्यक्ष बहादराबाद, एसआई संजय नेगी, करुणा रोंकली, संजय पुनिया, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, सिपाही रामवीर, लक्ष्मी प्रसाद, लईक अहमद, सोनू, संजय, राहुल, गुलशन, महिला सिपाही स्वीटी के अलावा हेड कांस्टेबल सीआईयू अहसान अली, सिपाही अशोक कुमार, सुरेश रमोला, कपिल, महिपाल, नितिन, रविन्द्र खत्री, मंगलोर कोतवाली से सिपाही उत्तम सिंह रविन्द्र राणा व प्रेम सिंह, नूरहसन, जमशेद, प्रदीप शामिल रहे। वहीं डीआईजी गढ़वाल ने पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की। वहीं घटना का खुलासा करने पर कोतवाली पहुंचे विधायक बत्रा ने पुलिस टीम व एसएसपी की पीठ थपथपाई। साथ उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 31 हजार देने की घोषणा की। वही पूर्व मेयर यशपाल राणा भी कोतवाली पहुँचे ओर पुलिस टीम की प्रशंसा की। बाद में किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता भी कोतवाली पहुँचे ओर प्रोत्साहन राशि देकर पुलिस टीम का उत्साहवर्द्धन किया।