रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की कांग्रेस कमैटी के प्रदेश सचिव हेमेंद्र चौधरी ने अपना 50 वां जन्मदिन केक काटकर व छबील लगाकर राहगीरों को गर्मी से राहत देने को शर्बत का वितरण कर मनाया। वही किसान कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष व समाजसेवी सचिन गुप्ता ने कहा कि हेमेंद्र चौधरी ने अपने समाजसेवी कार्यों से अपनी अलग ही पहचान बनायी और हेमेंद्र चौधरी निरंतर समाज सेवा लगे रहते हैं। इस मौके पर सचिन गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस, महानगर अध्यक्ष कलीम खान , महामंत्री श्रवण गोस्वामी, लोकसभा प्रभारी पंकज सोनकर ,प्रदेशमहामंत्री सेवादल रितु कंडियाल , करमजीत खोखर , दीपक वर्मा, अंकुर कसाना, नसीम अहमद, गौरव प्रधान,सोनी रोड, पूर्व पार्षद संजय गुड्डू और सभी काँगेस कार्येकर्ता आदि शामिल रहे।