Blog Dehradoon Haridwar National Sports Uttarakhand

बिंडु खरक में भगीरथ विकलांग सेवा संस्थान में भंडारे में ‌ भक्तों की उमड़ी भीड़

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की भगीरथ विकलांग सेवा संस्थान एवं आयुष चिकित्सक एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को ग्राम बिंडू खरक में भगवान धनवंतरि पूजा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इससे क्षेत्र भर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दर्शन कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि रणबीर सिंह पंवार, महेंद्र सिंह राणा, विनोद खंडूड़ी, परवेज अंसारी, स्वामी अनुपमा नन्द महाराज देहरादून, स्वामी धर्मानंद महाराज, डॉ. राजीव ऋषि, श्रीकुमार ‌अग्निहोत्री, वैध समीर अग्निहोत्री अहमदाबाद गुजरात शंकर आयुर्वेदिक फार्मेसी, शिक्षक अशोक पाल, वालंटियर अतुल, अमन, आदेश सैनी सम्राट, उत्तराखंड युवा संगठन अध्यक्ष हेमंत बड़थ्वाल, दारा सिंह, महावीर सिंह पूर्व चेयरमैन, विरेन्द्र ठाकुर, सेठपाल परमार, आचार्य सुनील, लक्ष्मी प्रसाद सत्ती, सुबोध नेगी उपाध्यक्ष दुर्गा कालोनी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में धर्म, राष्ट्र, समाज और मानव सेवा के साथ ही पर्यावरण एवं प्रकृति को बचाने का भी संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पहुंचे पर्यावरण मित्र शिक्षक अशोक पाल ने सभी को वृक्ष भेंट कर पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता का आह्वान किया। सैनी आश्रम हरिद्वार के अध्यक्ष आदेश सैनी ‌सम्राट की ओर से ‌कार्यक्रम आयोजक डॉ पहल सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजक डॉ. पहल सिंह ने समारोह में पहुंचे अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि दर्शन कुमार शर्मा ने कहा कि धर्म सबसे बड़ा है। धर्म पर चलने वाला व्यक्ति हमेशा सबका अच्छा ही सोचता है। और सबके लिए काम करता है। धर्म कभी भेदभाव ‌नहीं सिखाता है। डॉ. पहल सिंह विकलांगजनो का नि:शुल्क उपचार कर मानव‌ सेवा के क्षेत्र ‌में सराहनीय ‌कार्य कर रहे ‌हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *