रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
वरिष्ठ समाजसेवी किसान नेता किसान कामगार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार ने अपने रुड़की गणेशपुर स्थित आवास पर नगर के अनेकों पत्रकारों का शाल व फूलों की माला डालकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा कि पत्रकार बंधु पत्रकारिता के साथ-साथ समाज की सेवा भी करते हैं। तथा देश को सही दिशा में ले जाने के लिए पत्रकारों के मार्गदर्शन की बहुत जरूरत है।देश में अनेक मुद्दों तथा विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पत्रकारों का योगदान भी बहुत आवश्यक है। पत्रकार चौथा स्तंभ है। सभी की समस्याओं को लेकर खबरों को समाज में आईने की तरह दिखाने का काम करता है। मैं तो सभी पत्रकार साथियों का जितना भी धन्यवाद करो उतना ही कम है। लगातार पत्रकार साथियों को दिन रात मेहनत करते मैं तो देखता रहता हूं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजेंदर सिंह,अली खान,अश्वनी उपाध्याय, ब्रह्मानंद चौधरी, अंकित त्यागी,रजनीश सहगल,प्रीति अग्रवाल,धीर सिंह,पुनीत रोहिल्ला,लियाकत कुरैशी,मनीष ग्रोवर, बबलू सैनी, सानू सिंगल, अनूप सैनी, मनीष शर्मा, मानसी सैनी, अमन, तोशी, हसीन, धीर सिंह, दिनेश, व इमरान देशभक्त आदि का उनके द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
वरिष्ठ किसान नेता चौधरी सुभाष नंबरदार ने नगर के अनेकों पत्रकारों का किया सम्मान,जनहित कार्यों को सराहा।