Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Roorkee Sports Uttarakhand

रुड़की तहसील कैंप कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती वर्ष पर नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी जयंती व देश की स्वतंत्रता क्रांति वीर योद्धा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती वर्ष पर तहसील कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो उत्तराखंड नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारीगणों व अधिवक्ता गणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी श्रध्जंलि कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता भाजपा डॉ बी.एल.अग्रवाल ने अध्यक्षता की कार्यक्रम में राष्ट्र कर्मठ नागरिक नरेद्र जैन, इंद्र बधान,सुधीर चौधरी, सुबोध कुमार शर्मा,अनिल कुमार वर्मा,अश्विन भारद्वाज व कृष्णदत धीमान ने दोनों महापुरुषों की जीवनी पर क्रमश चर्चा की वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार वर्मा ने महापुरुषों के जीवन चरित्र पर काव्य पाठ को गीत स्वर में सुनाया भाजपा नेता जैन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को राष्ट्र दूत बताया कि परतंत्र देश मे ग़ांधी के आदर्शों व सिद्धांत से प्रभावित हो भारत माता के सजग युवाओं ने आज़ादी दिलाने हेतु अंग्रेजी सल्तनत को पराजित कर अपने प्राणों को भारत माता की आज़ादी खातिर हँसते हँसते प्राणों को न्यौछावर कर दिया था राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा मार्ग पर एकता व अखंडता स्थापित कर एवं राष्ट्र के सच्चे राष्ट्रभक्त पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने स्वतंत्रता पूर्व असहयोग आंदोलन, डांडी यात्रा, भारत छोड़ो आंदोलन में भागीदारी कर एवं स्वतंत्रता बाद देश की शान्ति व समृद्धि के लिए कार्य किए व जय जवान जय किसान का नारा दे देश मे खाद्यान्न पूर्ति की थी और 1965 में पाकिस्तान युद्ध मे शालीनता व समझदारी का परिचय दिया था और 1966 में ताशकंद समझौते में उनकी मृत्यु किसी षड्यंत्र तहत हुई थी हम भारत माता के ऐसे महापुरुषों को उनके जयंती वर्ष पर कोटि कोटि नमन कर श्रध्जंलि सुमन अर्पित करते हुए शपथ ले कि राष्ट्र को आज़ाद रखने वास्ते हम अपने प्राणों की परवाह नही करेंगे यही सच्ची श्रद्धांजलि इन महापुरुषों को होगी इस अवसर पर नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल, सुमित बिरला, हाजी नूरहसन,राजेश वर्मा,फैसल खां, अधिवक्ता अशोक कुमार,विनोद शर्मा, सुनींल गोयल,अभिनव गोयल,सहजाद अल्वी,आश्मोहमद,दीपक कुमार,अभिषेक,पंकज जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *