(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। जिसमें पूज्य दीदी अमृता प्रिया जी कथा व्यास श्री वृंदावन धाम से सभी भक्तों को कथा अमृत का रसपान कराने के लिए हमारे रुड़की नगर में आई हैं उनके साथ मधुर प्रिया शरण जी महाराज अपनी वाणी व भजनों से सभी भक्तों को मधुर मुक्त कर रहे हैं साथ ही ब्रिज के बाल गोपाल अपनी झांकियां से आकर्षित कर रहे हैं। कथा के छठे दिन आज भागवत में रुक्मणी विवाह ,कृष्ण जी की बाल लीलाएं आदि उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें झांकी और कृष्ण जी की अद्भुत लीला भक्तों ने प्रप्त की
सैकड़ो मातृ शक्तियों ने अपनी भागीदारी की। श्री कृष्ण ज्योति मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुजीत शर्मा ने सभी भक्तों को भागवत का महत्व और उसकी महिमा के बारे में बताया भागवत का श्रवण करने मात्र से ही जीव भवसागर से पार हो जाता है .कथा के मुख्य यजमान श्री विजेंद्र कुमार, नवीन त्यागी, आज के यजमान नवीन त्यागी से पत्नी के गरिमा त्यागी श्री ब्रह्मपाल जी से पत्नी अनीता सिंह (अनीता बुक डिपो सिविल लाइन रुड़की ) एडवोकेट नवीन जैन भाजपा नेता सपरिवार रहे. विकास तिवारी डॉक्टर देविका शर्मा आईआईटी रुड़की ,शुभम शर्मा, नेहा शर्मा सहयोगी रहे।
विशेष सहयोग भागवत में सचिन गुप्ता प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमिटी उत्तराखंड पूजा गुप्ता होटल सचिन इंटरनेशनल वेघ टेक वल्लभ, शुभम शर्मा ,जगदीप शर्मा ज्वालापुर ,अनिल वर्मा अमरोही , सतीश कालरा राम मंदिर समिति पंडित कैलाश सैमवाल, रतनाकार शर्मा जी, डॉक्टर इंद्रेश पुष्करणा, अश्वनी भारद्वाज, एडवोकेट नवीन जैन भाजपा नेता, कृष्ण दत्त धीमान, वंदना शर्मा, शीतल भल्ला ,संतोष अरोड़ा, भावना शर्मा ,नूपुर शर्मा, रजनी शर्मा ,पाविका शर्मा, क्षितिज शर्मा, पलक शर्मा, तनमय, वेदांत, अनमोल शर्मा, नितिन कुमार मनोज कुमार, श्रीमती पवन कुमारी, विपिन यादव पदम शर्मा जी पवन शर्मा, जी प्रदीप शर्मा जी, विनीत गुप्ता, अनिल खोला आदि सभी भक्तों का विशेष सहयोग रहा। सभी नगर वासियों से निवेदन है। आप सभी ईस्ट मित्रों सहित सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। कल कथा का विश्राम दिवस है। कथा सुबह 9:00 से 12:00 तक रहेगी उसके उपरांत हवन प्रसाद भंडारा सभी भक्तों के लिए रहेगा।