रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
हरिद्वार रुड़की :-उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की शहर मैं उत्तराखंड ट्रैफिक वॉलिंटियर्स की टीम द्वारा ट्रैफिक पुलिस को प्रतिदिन पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है इसी के तहत पब्लिक को प्रतिदिन एक गाड़ी पर तीन सवारी ना बैठाने, बगैर हेलमेट के वाहन ना चलाने, तेज स्पीड में गाड़ी ना चलाने और चोपहिया वाहन में बगैर सीट बेल्ट के गाड़ी ना चलाने आदि के लिए जागरूक किया जा रहा है। ट्रैफिक वॉलिंटियर की टीम में भूपेंद्र कुमार उनके सहयोगी सचिन कुमार, आदेश कुमार, विपिन कुमार, द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ जागरूक करने के साथ-साथ चलानी कार्रवाई भी की गई जिससे पब्लिक मैं यातायात के प्रति जागरूकता लाई जा सके। जिससे सभी पूर्ण रूप से सुरक्षित रहें।उत्तराखंड में यात्रा सीजन के चलते हाईवे पर ट्रैफिक का अत्यंत दबाव रहता है. जिसके चलते सभी को यातायात नियमो के बारे में जागरूक करने का कार्य निरंतर टीम द्वारा किया जा रहा है सचिन कुमार ने बताया कि उनकी टीम रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर एवं आसपास के क्षेत्रों में भी पब्लिक को ट्रैफिक नियमो के लिए जागरूक कर रही है जिसमे मुख्य रूप से विजय कुमार द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से लोगो को अवेयर किया जा रहा है सहयोगी टीम मे अमजद खान, अनिल कश्यप, सादिक अली, संदीप कुमार, शिवम् व गोवेर्धन सिंह आदि उपस्थित रहे।