(रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। किसान मजदूर संगठन सोसायटी के राष्ट्रीय रक्तदान प्रभारी योगेंद्र सैनी द्वारा अपने रक्त से जंबो पैक प्लेटलेट्स आज सातवी बार दान की गई व 39 बार रक्तदान किया गया है। जो दोनों को मिलाकर अभी तक 46 काउंट किया गया । योगेंद्र सैनी पिछले 12 वर्षों से रक्तदान मुहिम को चला रहे हैं,और हजारों लोगों को रक्त मुहैया करा चुके हैं,और प्लेटलेट्स दिलवा चुके हैं। योगेंद्र सैनी द्वारा 3 महीने पहले ऋषि हॉस्पिटल कलियर में भी कैंप लगाकर रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया था। जिसमें 51 ब्लड यूनिट एकत्र की गई थी,और इस महामारी में चिकनगुनिया डेंगू और बुखार जैसी घातक बीमारी में भी 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। किसी भी अनजान व्यक्ति का या किसी भी परिचित का या परिचित के दोस्त का फोन आता है तो उनकी मदद करने के लिए सदैव अपना सहयोग देते हैं। किसान मजदूर संगठन सोसायटी के सदस्य योगेंद्र सैनी की कॉल आते ही एक्टिव हो जाते हैं। और खून दान करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। योगेंद्र सैनी का युवाओं से आवाहन है। की अधिक से अधिक खून दान करें और देश हित में राष्ट्रहित में मानव हित में रक्तदान करें क्योंकि युवा ही देश की रीड है। योगेंद्र सैनी का इस डेंगू की महामारी में भी एक्टिव रहना मानव हित में है। आज इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान मजदूर संगठन सोसायटी अरुण सैनी भी योगेंद्र सैनी के इस महान कार्य में उनका साहस बढ़ाने के लिए ब्लड बैंक में पहुंचे और उन्होंने योगेंद्र सैनी को बधाई व शुभकामनाएं दी और सभी लोगों से रक्तदान करने का निवेदन किया।