Blog Dehradoon Haridwar Roorkee Uttarakhand

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने रुड़की के वार्ड नंबर 23 सलेमपुर राजपूतान में 12 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का फीता काटकर किया उद्घाटन

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने रुड़की के वार्ड नंबर 23 सलेमपुर राजपूतान में 11 शो स्क्वायर मीटर नवनिर्मित सड़क का फीता काटकर किया उद्घाटन विधायक देशराज करण वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सलेमपुर राजपूतान में जो आंतरिक सड़कें एवं गलियां टूटी हुई है जो लगभग 12 लाख रूपए की है उसके लिए यह पैसा स्वीकृत हुआ है एक गली नगर निगम के द्वारा भी इसमें बननी है तो उसके स्थान पर दूसरी गली बनाई जाएगी क्योंकि इसकी आवश्यकता थी यहां का जो क्षेत्र है एक तरह से अंबेडकर वादियों का क्षेत्र है गरीबों का क्षेत्र है तो इसमें यह आंतरिक गलियां बहुत जरूरी थी जिसको मैंने ने स्वीकृत करवा के जिस काम का शुभारंभ मेरे द्वारा आज रुड़की के सलेमपुर राजपूतान मे हुआ है वही जानकारी देते हुए विधायक देशराज करने वाल ने यह भी बताया कि बरसात से होने वाली जलभराव की समस्याओं से सलेमपुर राजपूतान में काफी लंबे समय से दिक्कतों का सामना स्थानीय निवासियों को करना पड़ रहा है माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा नगर निगम रुड़की में पहुंच चुकी है नगर निगम के द्वारा उन घोषणाओं को मूर्त रूप देना है तो इसलिए सभी पार्षदों के साथ मिलकर मेरे प्रतिनिधि और पार्षद क्योंकि यह पूरे क्षेत्र के एवं पूरे नगर के पार्षद है मैं क्षेत्र की जनता को यही मैसेज दूंगा कि क्षेत्र का विकास मेरा जुनून है पूरे 5 साल के कार्यकाल में है मेरे द्वारा जो कार्य कराए गए हैं एक पुस्तक के माध्यम से मैं क्षेत्र की जनता के सामने इसे प्रमुखता से रखूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *