रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने रुड़की के वार्ड नंबर 23 सलेमपुर राजपूतान में 11 शो स्क्वायर मीटर नवनिर्मित सड़क का फीता काटकर किया उद्घाटन विधायक देशराज करण वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सलेमपुर राजपूतान में जो आंतरिक सड़कें एवं गलियां टूटी हुई है जो लगभग 12 लाख रूपए की है उसके लिए यह पैसा स्वीकृत हुआ है एक गली नगर निगम के द्वारा भी इसमें बननी है तो उसके स्थान पर दूसरी गली बनाई जाएगी क्योंकि इसकी आवश्यकता थी यहां का जो क्षेत्र है एक तरह से अंबेडकर वादियों का क्षेत्र है गरीबों का क्षेत्र है तो इसमें यह आंतरिक गलियां बहुत जरूरी थी जिसको मैंने ने स्वीकृत करवा के जिस काम का शुभारंभ मेरे द्वारा आज रुड़की के सलेमपुर राजपूतान मे हुआ है वही जानकारी देते हुए विधायक देशराज करने वाल ने यह भी बताया कि बरसात से होने वाली जलभराव की समस्याओं से सलेमपुर राजपूतान में काफी लंबे समय से दिक्कतों का सामना स्थानीय निवासियों को करना पड़ रहा है माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा नगर निगम रुड़की में पहुंच चुकी है नगर निगम के द्वारा उन घोषणाओं को मूर्त रूप देना है तो इसलिए सभी पार्षदों के साथ मिलकर मेरे प्रतिनिधि और पार्षद क्योंकि यह पूरे क्षेत्र के एवं पूरे नगर के पार्षद है मैं क्षेत्र की जनता को यही मैसेज दूंगा कि क्षेत्र का विकास मेरा जुनून है पूरे 5 साल के कार्यकाल में है मेरे द्वारा जो कार्य कराए गए हैं एक पुस्तक के माध्यम से मैं क्षेत्र की जनता के सामने इसे प्रमुखता से रखूंगा