Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नागल ने झटके गोल्ड मेडल, क्षेत्र में खुशी की लहर

Spread the love

 

(संवाददाता ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) नागल. नई दिल्ली के नजफगढ़ में एशियन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में रविवार को आयोजित हुई नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कस्बे के होनहारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी केटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर कस्बे का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए राधे जिम संचालक अनिल कुमार राधे के अनुसार गांव ताजपुर निवासी मयंक त्यागी ने सीनियर केटेगरी 80किलो भारवर्ग में खेलते हुए बेंच प्रेस में 100किलोग्राम तथा डेडलिफ्ट में 165 किलोग्राम उठाकर गोल्ड मेडल, अंकुर बसेड़ा ने सीनियर केटेगरी में खेलते हुए बेंच प्रेस में 100किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड, टीन केटेगरी 68 किलोग्राम में खेलते हुए नागल निवासी मनी ने बेंच प्रेस में 70 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल तथा मास्टर श्रेणी 70 किलोग्राम में खेलते हुए नागल निवासी पशु चिकित्सक कृष्णपाल ने बेंच प्रेस में 100 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीतकर जनपद व कस्बे का नाम रोशन किया है। कस्बे के होनहारों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर कस्बे में हर्ष की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *