(रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार खिलाड़ी मो शमी का रुड़की नेहरू स्टेडियम में खानपुर विधायक उमेश कुमार की ओर से भव्य स्वागत किया गया।हज़ारों की भीड़ अपने प्रिय खिलाड़ी को देखने के लिए सुबह से ही मौजूद रही। इस अवसर पर क्रिकेटर मो शमी ने रुड़की के अनेक युवा खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि यदि आपको मंज़िल पानी है तो विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करना होगा।मो शमी ने कहा कि मैं यू पी के एक छोटे से गांव से निकल कर इसी संघर्ष ,सच्ची लगन,और देश के लिए कुछ करने के जज़्बे के साथ मैदान में उतरा जिसमे मुझे सफलता मिली ।उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी आया कि मैं संघर्ष करते करते कुछ कारणों से जीवन में थक कर मायूस हो गया मगर बड़े भाई उमेश कुमार जी ने मेरा हौसला बढ़ाया और मेरी ज़िंदगी में फिर से आशाओं का सूरज उगा।उन्होंने देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार की जनता के लिए वे हर प्रकार से समर्पित है।उनका एक मात्र उद्देश्य हर वर्ग,हर जाति और हर समुदाय के लिये विकास और कल्याण के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि रुड़की ,हरिद्वार,और उत्तराखंड में जो युवा प्रतिभाएं है उनको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान दिलाने के लिए प्रयत्न शील हैं ।उमेश कुमार ने कहा कि मो शमी को रुड़की लाने का उद्देश्य युवाओं में प्रेरणा और नई ऊर्जा पैदा करना है। इस कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने किया। इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने मो शमी व यू ए क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महिम वर्मा को बुके देकर और पगड़ी पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर रुड़की की 13 क्रिकेट एकेडमी के 18 कोच और 2 दर्जन युवा खिलाड़ियों को मो शमी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर ईश्वर लाल शास्त्री,ज़ुबैर अहमद, तबरेज़ प्रधान, नदीम अहमद,प्रेमनाथ प्रेमा, जमाल अहमद, पूर्व पार्षद चंद्र शेखर, परवेज़ मलिक, तनुज राठी, डॉ साजिद, मनोज तोमर, सलमान फरीदी , सपना चौधरी, गुरविंदर सिंह,देवेंद्र कुमार, सतीश पवार, शिवम सैनी, अवतार सिंह,आलोक पांडे, संदीप पंवार, वर्णिक रोड, कार्तिक कश्यप आदि मौजूद रहे।