(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। आज महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून के द्वारा श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का आयोजन किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले तो मै महंत इंद्रेश शहजादा गद्दी का तह दिल से धन्यवाद करता हूं। क्योंकि वह हर महीने जनता के लिए इस प्रकार के निशुल्क कैंप का आयोजन करते हैं। जिनसे इन कैंप के माध्यम से गरीब लोगों को अपना निशुल्क चिकित्सा डॉकटरो के द्वारा कैंप में मिल जाती है। और आज इस कैंप में 700 मरीजो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का लाभ उठाया, महाराज जी लगातार शिक्षा और चिकित्सा पर विशेष ध्यान देते आ रहे हैं। जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। वहीं पर महंत इंद्रेश अस्पताल से आए हुए कैंसर सर्जन रोग विशेषज्ञ रचित आहूजा ने बताया कि इस कैंप का आयोजन महंत इंद्रेश अस्पताल और महाराज जी की तरफ से एक बहुत अच्छी पहल है। आम जनता के बीच जाकर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाना महाराज जी की ओर से अच्छी सेवाएं हैं। किस प्रकार से आम जनता में और गरीबों में इस प्रकार के कैंप के द्वारा निशुल्क चिकित्सा उन्हें प्रदान की जाए उन्होंने बताया कि महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून से आज 11 विभागों की टीम इस कैंप में आई हुई है। जो गरीब लोगों को निशुल्क चिकित्सा दे रही है। इस अवसर पर श्री महेंत इंद्रेश हॉस्पिटल का मैनेजमेंट सीएमएस, दीपक HR, भूपेंद्र रथी,आरपी सिंह,जितेंद्र यादव, शोएब,पियारो विभाकर डबराल (प्रिंसिपल),संजीव त्यागी, मुराद अली खान, निरंकार शर्मा, मधुबाला पाल, रेणुका बिश्नोई, धर्मेंद्र, बिशंबरी रावत, अनीता लेखेरा मोदित, मोहित, नीति हरित, हर्षिता, अरशद, सलमान, कादिर, इरफान राणा इत्यादि लोग निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप में मौजूद रहे।