रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
झबरेड़ा से प्रमुख समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने थाना झबरेड़ा परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया जिसमें फलदार छायादार अनेकों पौधे वहां पर लगाए गए। साथ ही उन्होंने लोगों से पौधारोपण करने की अपील की और कहा कि अब समय आ चुका है की जगह जगह पौधारोपण किया जाए, प्रमुख समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता ने बताया कि वह प्रदेश में 21000 पौधों का रोपण कर रहे हैं। इसके तहत आज विशेष दिन उनका जन्म दिवस भी है। इसलिए रहे झबरेड़ा थाना परिसर में पौधारोपण के लिए आए हैं। वहीं थानाध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल ने भी समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता के संकल्प की तारीफ की और कहां आज की तारीख में पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। जिसे सभी को करना चाहिए। कार्यक्रम में सभासद शाहरुख मलिक, एसआई भावना, मोहित शुभम वर्मा बिट्टू सैनी, विपिन कुमार एवं झबरेड़ा थाने के अनेकों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।