Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Uttarakhand

खानपुर विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर 31-वें रक्तदान शिविर का आयोजन, शिविर में लगभग 60 यूनिट रक्तदान की गई

Spread the love

 

(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। युवाओं ने बड़ी संख्या में किया रक्तदान,रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं,विधायक उमेश कुमार रुड़की। दि नेशनल हेल्पिंग हैंड एंटी क्राइम व रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट द्वारा खानपुर विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर 31-वें रक्तदान शिविर का आयोजन कैंप कार्यालय,नहर किनारा रुड़की पर किया गया,जिसमें युवाओं ने साठ के लगभग यूनिट रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम की।इस अवसर पर दानवीरों को शुभकामनाएं देते हुए विधायक उमेश कुमार ने कहा कि एक यूनिट रक्त से बचाई जा सकती है तीन जान। रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। संस्था के वरिष्ठ जन नौशाद हाशमी व अनसगाजी ने बताया रक्तदान महादान टीम हमेशा से ही जरूरत मंद लोगो की जिन्दगी बचाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कराती रहती है। रक्तदान महादान टीम के युवा अंजान इंसान की जिन्दगी बचाने के लिए अपने शहर से दूर अनेक शहरों में भी रक्तदान करते रहते हैं। रक्तदान शिविर में प्रेम सिंह चौहान,संजय पाठक,आनंद सेठ,नवीन पंडित,जुबेर काजमी,तुषार जोशी,विनोद पंडित,तनुज राठी,मनोज कश्यप,जुबेर अली,दीपक कुमार,आस मोहम्मद,राव उमर,आनंद सेठ,अर्चित शर्मा,सपना चौहान,कैप्टन जेसी भट्ट,शेर राणा,मोहम्मद नदीम,कल्लू जलालपुर,कविता बिष्ट,शबनम जावेद,रेनू चौधरी,रीना गुप्ता,मुशर्रफ अली,जावेद प्रधान,मिन्नू,मुशर्रफ अंसारी,हारून अहमद पूर्व प्रधान टीम उमेश कुमार सदस्यों के अलावा संस्था के अध्यक्ष नौशाद हाशमी,उपाध्यक्ष एडवोकेट शाहनजर,सचिव रियासत अली,सह सचिव अब्दुल रहमान,मोहम्मद सरफराज,मोहम्मद मुजम्मिल,डॉ.बीएल शर्मा, अकरम मलिक,फातिमा,पूजा,नफीस अहमद,अख्लाक खान, राहुल मलिक,मोहम्मद शाहिद,इमरान अली सहित रुड़की ब्लड सैंटर एवम सिटी ब्लड बैंक की टीम के सदस्य मौजूद रहे।सभी रक्त वीरों को विधायक उमेश कुमार द्वारा सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *