Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Uttarakhand

भगवानपुर लाइनमैन हत्याकांड का खुलासा करने पर पुलिस टीम का स्वागत, विधायक ममता राकेश ने थानाध्यक्ष पी.डी.भट्ट और उनकी टीम को दी बधाई

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

भगवानपुर। लाइनमैन की हत्या का खुलासा करने पर भगवानपुर पुलिस को सम्मानित किया गया।
रविवार को थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने थानाध्यक्ष पी.डी.भट्ट और उनकी टीम को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि थानाध्यक्ष पी.डी.भट्ट के नेतृत्व में कार्य कर पुलिस टीम ने अपराध को नेस्तनाबूद किया हैं। लगातार खुलासा और अपराध पर नियंत्रण के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। कहा कि पुलिस मित्र के साथ आमजन के साथ व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करती हैं। इस दौरान प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश, पूर्व राज्य मंत्री राव फरमूद, आबाद अली, फारख प्रधान, हुक्म सिंह सैनी पूर्व प्रधान, महीपाल सैनी पूर्व प्रधान, जहीर त्यागी, रूप चौधरी, समाट पंडित, अमित कुमार, गय्यूर प्रधान, फयीम पीर, मन्वर अली, आदिल शाद, सलमान प्रधान, लालू, महावीर सिंह, प्रदीप कुमार,राव शहजाद, मुस्तफा, सोनू कुमार, दानिश मलिक, सद्दाम, गुलबहार अली शभासद, आदि लोग मौजूद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *