मेयर गौरव गोयल के आवास पर पार्षदों संग , विधायक प्रदीप बत्रा ने मनाया अपना 52 वा जन्मदिन
रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की
रुड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा का 52 वां जन्मदिन मेयर गौरव गोयल तथा पार्षदगणों द्वारा गर्मजोशी से मनाया गया।राजपूताना स्थित मेयर गौरव गोयल के आवास पर विधायक प्रदीप बत्रा ने पार्षदों संग केक काटा एवं एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर बधाई व शुभकामनाऐं दी।मेयर गौरव गोयल ने जन्मदिन की शुभकामना देते हुए कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा दीर्घायु एवं स्वस्थ रहकर नगर की जनता की सेवा करते रहे तथा सभी को साथ लेकर नगर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अपने नगर निगम क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए कार्य करें यह हम सभी की जिम्मेदारी है।इस अवसर पर पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा,सचिन कश्यप, डॉ.नवनीत शर्मा,वीरेंद्र गुप्ता, पूनम देवी,रमेश जोशी,सचिन चौधरी,अंकित चौधरी,सुबोध चौधरी,विनीता रावत,संजीव राय,मुस्तकीम उर्फ काला,मंजू भारती,सोनू कश्यप,सपना धारीवाल,विजय रावत,अजय प्रधान,आलोक सैनी,सार्थक गोयल,इमरान देशभक्त,जावेद साबरी,विजेंद्र हरी आदि ने विधायक प्रदीप बत्रा को जन्मदिन की बधाई दी।