Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

विनय विशाल हेल्थ केयर रुड़की में मरीज के लिए उपहार, किया गया निशुल्क कैंप का आयोजन, डॉ. विशाल धई

Spread the love

 

(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की में आजाद नगर चौक स्थित विनय विशाल हॉस्पिटल में एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ कनिका जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज विनय विशाल हॉस्पिटल में हमने एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया है। जिसमें मेरे द्वारा स्त्री रोग से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी। वह मरीज इस कैंप के द्वारा अपनी समस्याओं का लाभ उठाना चाहते हैं। तो वह इस कैंप में आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो प्रेग्नेंट औरते है वह अपने बच्चों के बारे में कुछ जानना चाहती हैं। या फिर स्त्री और पुरुष में भाझपन रहता है, या फिर पीरियड से रिलेटेड कोई भी समस्या हो तो कैंप में आकर इसकी जानकारी हमारे से ले सकते हैं। हमारे द्वारा उनको निशुल्क परामर्श दिया जाएगा वहीं पर कैंप में मौजूद रहे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मयंक पंत ने बताया कि आज हमारे द्वारा विनय विशाल हॉस्पिटल में निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जैसे अब सर्दियां बढ़ गई हैं,तो सर्दियों में खांसी जुकाम बुखार एलर्जी और सांस से संबंधित बीमारियों के मरीज हमारे पास आ रहे हैं, उन्होंने बताया कि हमारे पास एन एस आई उ बच्चों के लिए है छोटे बच्चे होते हैं जो बहुत ही कम वजन के होते हैं और जो बच्चे पैदा होते हुए रोते नहीं है, या फिर उनमें दिमागी बुखार पीलिया इस प्रकार के मरीज हमारे पास आते रहते हैं उन्होंने बताया कि आज हमारे कैंप में 30 से 40 बच्चे आए हैं जिनका हमारे द्वारा निशुल्क उपचार किया गया है। रुड़की शहर में लगातार मरीज को विनय विशाल हेल्थ केयर दे रहा रात दिन सेवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *