रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक बार फिर से बेटियों ने बाजी मार ली है। 12वीं में कुल 127895 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 9909 परीक्षार्थी पास हुए राष्ट्रीय इंटर कॉलेज हददीपुर ग्रंट मैं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सुनैना देवी ने 64 .40%अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही है। सुनैना देवी ने 500 अंकौ में से 322अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय की छात्राओं की कामयाबी पर प्रबंधन कमेटी और प्रधानाचार्य ने खुशी जाहिर की है। वहीं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सुनैना देवी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। सुनैना देवी मजाहिदपुर सतीवाला मजबता की निवासी है। सुनैना देवी के पिता प्रधान पिरथी सिंह ने बिटिया के 12वीं में प्रथम स्थान पाने पर खुशी जताई है। वहीं छात्रा की इस कामयाबी से विद्यालय प्रबंधन भी गदगद बना है। वही ग्रामीणों ने भी घर पर जाकर सुनैना देवी को शुभकामनाएं दी। वही सुनैना देवी ने बताया कि कोविड-19 के रहते हुए भी मैंने लगातार पढ़ाई की है। इसमें मैं अपने माता- पिता एवं समस्त विद्यालय स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।