रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्ज वेलफेयर एसोशिएशन की अध्यक्षा महोदया डॉ0 अलकनन्दा अशोक द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं का विशेष ख्याल रखकर उनको आत्मनिर्भर बनाने की भी पहल की जा रही है। अध्यक्षा के मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष UPWWA जनपद हरिद्वार लता रावत के निर्देशन में जनपद हरिद्वार की पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दिनांक 01.10.21 को विभिन्न प्रकार के ऐपण बनाए गए।
महोदया के कुशल निर्देशन में न केवल UPPWA के अन्तर्गत बहुत सारी गतिविधियां सम्पादित की जा रही है, बल्कि महोदया द्वारा अपने व्यस्ततम समय के बीच भी पुलिस परिजनो के लिए निरन्तर समय निकालकर समय-समय पर उचित मार्गदर्शन किया जा रहा है। जो कि पुलिस परिजनो हेतु सार्थक सिद्ध हो रहा है इस सकारात्मक पहल से जनपद पुलिस परिजनों मैं काफी उत्साह है उक्त कार्यक्रम में सभी पुलिस परिजनों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है।
जनपद की अध्यक्षा लता रावत द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम पुलिस परिजनों हेतु आगे भी निरंतर की जाते रहेंगे।