रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
वही एडवोकेट संजीव वर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हरिद्वार रोड पर स्थित कान्हा पुर (शेरपुर) में सहारा ग्रुप की जमीन पर रुड़की के कई नामी ग्रामी लोगों की नजर है।जिसमे रुड़की विधायक भी अपने प्रतिनिधियो को बढ़ावा दे रहे हैं।इसी विषय पर पत्रकारों से वार्ता करते समय एडवोकेट संजीव वर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को भी थी। लेकिन विधायक की साठ गाठ के चलते आरोपियों पर कोई मुकदमा दर्ज नही हो पाया था। लेकिन हमने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया। उन्होने कहा कि हम इनके चंगुल से जमीन को कब्जा मुक्त कराने के प्रयास पहले भी कर रहे थे। और अभी भी कर रहे हैं।जिसके कारण पूर्व में भी काफी विवाद खड़ा हो चुका है । लेकिन अब देखना यह है कि असत्य पर सत्य की विजय कैसे होगी।