Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Sports Uttarakhand

रुड़की नगर के होटल में प्रेस क्लब रुड़की, (रजि.) की आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष दीपक शर्मा व संचालन निदेशक देशराज पाल ने किया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

बैठक में पत्रकार हितों से जुड़े अनेक मुद्दों पर मंथन किया गया। इनमें पत्रकारों के ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैम्प लगवाना, पत्रकारों के लिए सामूहिक बीमा, जनहानि के दौरान आर्थिक मदद/फंड एकत्रित करने समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही कहा कि संगठन पत्रकार हितों के लिए मजबूती के साथ काम कर रहा हैं। अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि इन सभी मुद्दों को धरातल पर उतारने का काम किया जायेगा। क्योंकि किसी भी पत्रकार के सामने किसी भी समय कोई समस्या /आपत्ति आती हैं, तो संगठन आगे आकर उसकी हरसंभव मदद करेगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि संगठन मिशनरी पत्रकारिता की ओर अग्रसर हैं तथा समाज में फैली कुरीतियों/बुराईयों व समस्याओं को अपनी कलम के माध्यम से सरकार तक पहंुचाने और उसका हल कराने का काम करेगा। बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। बैठक में महासचिव अनिल सैनी, सचिव बबलू सैनी, कोषाध्यक्ष सुभाष सक्सेना, निदेशक योगराज पाल, देशराज पाल, रियाज कुरैशी, विनीत त्यागी, राज चन्द्रा पप्पी, तपन सुशील, संदीप तोमर, अनिल पुण्डीर, मोनू शर्मा, हेमंत तनारिया, शशांक सिंघल, गौरव वत्स, नितिन कुमार कश्यप, शिवम आदि सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *