रिपोर्ट ब्रह्मानन्द चौधरी रुडकी
रुड़की। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की के प्राचार्य एवं हरिद्वार जनपद के ‘परीक्षा पे चर्चा’ विषय के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार ने मीडिया को ‘परीक्षा पर चर्चा’ विषय की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के 45 केंद्रीय विद्यालयांे के लगभग 44 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शत-प्रतिशत प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए देहरादून संभाग के सभी केंद्रीय विद्यालयों में छात्रों को यह कार्यक्रम दिखाने एवं इसमंे भाग लेने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही कहा कि उन्हें यह कार्यक्रम विद्यालय में उपलब्ध स्मार्ट बोर्ड, टीवी, कम्पयूटर आदि के माध्यम से दिखाया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा पे चर्चा का मुख्य उद्देश्य परीक्षा से पूर्व छात्रांे को परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव से मुक्त कराना हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यतः बोर्ड परीक्षा से संबंधित छात्र ही प्रतिभग कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए 28 दिसम्बर 2021 से पंजीकरण शुरू हुये थे, जो 3 फरवरी 2022 तक किये गये। साथ ही बताया कि केवि-2 से 1055, केवि-1 से 1714, बीएचईएल केवि हरिद्वार के 1737 व नवोदय विद्यालय के 500 छात्र प्रतिभाग करेंगे। साथ ही उन्होंने हरिद्वार जनपद के अन्य प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धन तंत्र से भी आहवान किया कि वह भी अपने- अपने स्कूलों/कॉलेजों में प्रसारण की उचित व्यवस्था कर छात्रों को यह कार्यक्रम दिखायें ताकि वह भी इसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का 5वां संस्करण 1 अप्रैल 2022 को दिल्ली के लाल कटौरा स्टेडियम में आयोजित होगा। भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावक वर्चुअल तौर पर भागीदरी करेंगे। जबकि रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए लगभग 15.7 लाख प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया हैं और यह विद्यार्थियों के लिए अति उपयोगी हैं, इसके पिछले 4 संस्करणों से भी छात्र लभान्वित हुये और 5वें संस्करण की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
सनद रहे कि हरिद्वार जनपद के तीनों केंद्रीय विद्यालय व एक जवाहर नवोदय विद्यालय, जिनमें केंद्रीय विद्यालय बीएचईएल हरिद्वर, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 व क्रमांक-2 रुड़की तथा जवाहर नवोदय विद्यालय शामिल हैं। इन विद्यालयों में लगभग 5 हजार छात्र अध्ययन कर रहे हैं। साथ ही कहा कि इसे लेकर सभी विद्यालयों में व्यापक स्तर पर तैयारियां कर ली गई हैं। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालयों एवं नवोदय विद्यालयों से 2-2 छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करेंगे तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित आर्ट गैलरी भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित की जायेगी। वहीं इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, रेडियो, टीवी व विभिन्न चैनलों के माध्यम से किया जायेगा।