Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

चमन लाल महाविद्यालय की क्रिकेट टीम विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में उपविजेता रही

Spread the love

 

(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में चमन लाल महाविद्यालय की क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें महाविद्यालय के बीएससी एवं B.A के छात्र सौरभ ,रमन ,पारस, शिवम, हमजा, अमीर रईस, अली बादशाह, शाबान, सोहेब एवं आयुष का चयन हुआ l कप्तान के रूप में क्रिकेट टीम की कमान सौरव ने संभाली जिसमें पहला मुकाबला साइंस इंस्टीट्यूट देहरादून के साथ खेला गया जिसमें वह विजेता रही तत्पश्चात राजकीय गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज उत्तरकाशी के साथ दूसरा मुकाबला हुआ और फिर उसके बाद ऋषिकेश केंपस के साथ तीसरा मुकाबला महाविद्यालय की टीम का हुआ तत्पश्चात सेमीफाइनल में महाविद्यालय की टीम ने जगह बनाई अंतिम मुकाबला आईटीएम देहरादून के साथ खेला गया जिसमें महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही l महाविद्यालय के खेल प्रभारी श्री विपुल सिंह के नेतृत्व में इस टीम को तैयार किया गया जिसके कुशल प्रशिक्षण के पश्चात टीम ने शानदार प्रदर्शन किया l फाइनल मुकाबले के बाद मुख्य अतिथि के रूप में J.S. पचौरी एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज, पुष्कर गॉड, के द्वारा महाविद्यालय के छात्रों को ट्रॉफी प्रदान की गई l महाविद्यालय पहुंचने पर टीम का शानदार भव्य स्वागत किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा ने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और प्रबंध समिति के सचिव श्री अरुण कुमार हरित एवं कोषाध्यक्ष श्री अतुल हरित ने भी समस्त छात्रों को उनके कुशल प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने समस्त टीम को अपनी शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि खेल जीवन का आधार है इससे आत्मविश्वास की वृद्धि होती है, और जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है तथा भविष्य में इसके माध्यम से अपने करियर का निर्माण भी कर सकते हैंl महाविद्यालय पहुंचने पर क्रिकेट टीम के साथ समस्त शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर टीम का स्वागत किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *