Uncategorized

झबरेड़ा विधायक ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की। क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर झबरेड़ा विधायक लगातार प्रयासरत हैं, उनके द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर समय-समय पर आवाज उठाने के साथ ही उनके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज वह एक प्रतिनिधिमंडल के साथ देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अधिकतर गन्ने की फसल पेड़ी (मुंढा) कट चुका है और बोरु कटने के लिए तैयार है, लेकिन अभी तक गन्ना मूल्य घोषित ना होना किसानों के लिए संशय खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में भी गन्ना मूल्य घोषित किए जाने के बात विधानसभा सदस्य द्वारा सदन में उठाई गई थी, लेकिन गन्ना मूल्य घोषित किए जाने को लेकर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। विधायक जाति ने बताया कि धनश्री एग्रो शुगर मिल इकबालपुर पर किसानों का लगभग 120 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान चला आ रहा है, जिस कारण क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय व खराब है। साथ ही किसान हताश व निराश है। किसानों के हितों की रक्षा करते हुए उपरोक्त समस्याओं के निराकरण हेतु तत्काल कार्रवाई करते हुए गन्ना मूल्य की घोषणा करें व इकबालपुर मिल के किसानों का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों के सामने पैसों का संकट खड़ा हुआ है, लेकिन इकबालपुर मिल की हठधर्मिता के चलते किसानों का बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस दौरान उनके साथ मोहम्मद आदिल फरीदी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *