रिपोर्ट अमित कुमार बालियान लंढौरा
सिटी हॉस्पिटल के एमडी तनसर अली ने बताया है की मंगलौर, रुड़की, लंढौरा,नारसन क्षेत्रों में फैल रहे डेंगू एवं अन्य बीमारियों को लेकर गाव गाव जाकर सिटी हॉस्पिटल की टीम निःशुल्क कैप लगाकर लोगों को बीमारियों के बचाव की जानकारी दे रही है, जिससे मनुष्य स्वस्थ बने रहे। सिटी हॉस्पिटल मंगलौर के एमडी तनसर ने बताया है की सिटी हॉस्पिटल की टीम द्वारा अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में 500 से अधिक बार निःशुल्क कैंप लगाकर लोगों का उपचार किया है। हर रविवार को टीम द्वारा गाव गाव में स्वास्थ्य निःशुल्क कैंप लगाए जा रहे है। गत रविवार को हरजौली गाव में कैंप लगाया गया था। जिसमे 160 लोगों का निःशुल्क उपचार एवं शुगर व दिल की जांच भी फ्री की गई। और आगामी रविवार को स्वस्थ्य कैंप हथीयातल गाव में लगाया जाऐगा। एमडी तनसर अली ने बताया है की हमारे सिटी हॉस्पिटल की टीम में भूतपूर्व चिकित्सक सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून के अनुभवी डा. एस.आर सिद्दीकी हृदय एवं ब्लड प्रेशर रोग विशेषज्ञ , डा. कामना कूरिछ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं डा. एस के हयात जरनल फिजिशियन व डा. खुशी के द्वारा लोगों को डेंगू एवं अन्य बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक कर रहे है। साथ ही गाव गाव जाकर लोगों का निःशुल्क कैंप लगाकर उपचार भी कर रहे है। सिटी हॉस्पिटल मंगलौर के एमडी तनसर ने बताया है।की हमारे हॉस्पिटल में मरीज का पर्चा, ऑक्सीजन, बेड,24 घटे एम्बुलेंस, दिल एवं शुगर की जांच बिल्कुल फ्री है। साथ ही 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध है। उन्होने बताया है की सिटी हॉस्पिटल में बायो पेप, पैथोलॉजी लैब, डिजिटल ई.सी.जी.दिल की जांच, पल्स ऑक्सी मीटर द्वारा खून में ऑक्सीजन की जांच,नेब्युलाइज़र मशीन,आईसीयू, इन्फ़्युजन पंप,आंतों का बढ़ना, फटने का ऑप्रेशन,मसाने,गुर्दे, पेशाब की नली में पथरी का ऑप्रेशन,नॉर्मल डिलीवरी एवं परिवार नियोजन व परामर्श की सुविधा लोगों को दी जा रही है।_