रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।ऑल इंडिया मजलिस-ए-एतिहाद उल मुस्लिमीन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर हल्द्वानी के इंदिरा नगर, बनभूलपुरा में रेलवे विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर वर्षों से बसी बस्ती को हटाए जाने संबंधी निर्णय पर अपना संज्ञान लेकर सरकार से समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि यहां पर सात-आठ दशकों से अधिक समय से लगभग साढे चार हजार परिवार रह रहे हैं,जिनके पास अपने आवासों के विद्युत कनेक्शन,हाउस टैक्स जल संस्थान के कनेक्शन तथा अन्य आवासीय प्रमाण मौजूद हैं,किंतु उन्हें रेलवे विभाग द्वारा माननीय हाई कोर्ट के आदेश पर नोटिस जारी कर खाली करने के आदेश जारी किये गये हैं।उन्होंने पत्र में मांग की है कि इस एकतरफा दिए गए निर्णय से उन हजारों परिवारों को उजड़ने से बचाने हेतु इन पीड़ित परिवारों का भी पक्ष माननीय हाईकोर्ट के समक्ष सरकार द्वारा रखा जाए,ताकि इन्हें बेघर होने से बचा जा सके।