रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
तालकटोरा स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम न्यू दिल्ली(भारत) में ऑल इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन की तरफ से अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भारत ,नेपाल, कॉन्गो, साउथ कोरिया, बांग्लादेश,और इजिप्त से आए हुए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें ताइक्वांडो प्रतियोगिता में इट्स ऑल पॉसिबल इंटनेशनल स्कूल ब्लॉक नारसन जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड स्कूल के 4 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और इनमें से सावन पुत्र सुशील बिझौली,अमान पुत्र अब्दुल शमी बिझौली,अदिति पुत्री सुशील नेअलग-अलग वर्ग भार में स्वर्ण पदक और सोएब पुत्र दिलशाद ने रजत पदक जीत कर अपने देश का नाम रोशन किया। इस मौके पर ऑल इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन के अध्यक्ष ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी।राज्य खेल समन्वयक शिवेंद्र कुमार ने बच्चों को बधाई दी ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीl
वहीं स्कूल पहुँचने पर बच्चों को फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल डायरेक्टर इस्तखार अहमद अब्बासी द्वारा बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों ने ना सिर्फ अपना बल्कि अपने गाँव शहर अपने जिले व प्रदेश व देश का नाम रोशन किया। वही अमरीन अंसारी स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर इट्स ऑल पॉसिबल इंटरनेशनल स्कूल, ने देश का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल की तरफ से स्पोर्ट्स किट,स्कूल बैग उपहार स्वरूप भेंट किए
इस मौके पर मौजूद प्रधानाचार्या कमलदीप कौर, प्रियंका प्रसाद, अंजली शर्मा, कुमारी भावना, अफसा, निशांत अंसारी, पारूल, विकाशना, आरती आदि मौजूद रहे।