भगवानपुर। भारत में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से जहां बड़ी संख्या में लोग इसका शिकार हो रहे हैं,वहीं इससे बचाव तथा इस संक्रमित बीमारी से लड़ने के लिए बड़े स्तर पर सरकार एवं विभिन्न संगठन लगातार अपना प्रयास कर रहे हैं। जनता भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए अपने घरों में रहकर इस महामारी से जंग लड़ रही है।अनेक सामाजिक संगठनों की भांति ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ़ एडवांस ट्रस्ट भी महामारी के खिलाफ इस जंग में कभी सेनिटाइजर कभी हेन्डवाश और खाद्य सामग्री आटा, चावल, दाल, चीनी,चाय, सोयाबीन,आलू, हल्दी,मिर्च, धनियां,पाउडर, नमक, प्याज़, लेहसुन,रिफाइंड, तो लगातार रूप में अपना भरपूर सहयोग दे रहा हैं। इसी क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार के भगवानपुर सिकंदरपुर का ट्रस्ट ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ़ एडवांस ट्रस्ट भी है, जिसने लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक राशन, भोजन पहुंचाने में अपनी अहम् भूमिका निभाते हुए एक मिसाल क़ायम की है।
सिकंदरपुर स्थित कार्यालय में पहुंचकर सामाजिक संस्था ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ़ एडवांस ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने गरीब बेसहारा विधवा महिलाओं किरायेदारों को राशन वितरित किया। ट्रस्ट पिछले 15 दिनो से लगातार ज़रूरतमंदों व बेसहारा लोगों एवं झोपड़ पट्टियों में रहने वालों को मास्क सेनिटाइजर, राशन उपलब्ध करा रहा है। रमजान के पवित्र महीने में ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एवं सभी सदस्यगण रोजे रखकर तपती गर्मी में मास्क,सेनिटाइजर, राशन/भोजन वितरित करने का चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं को ईश्वर की दी हुई ज़िन्दगी का मक़सद याद है कि कोई भी व्यक्ति भूखा और प्यासा न रहे ।
ज़िन्दगी का सिर्फ़ यही मक़सद है।
इसी पर रहते हुए न धूप सताती है न बारिश, राशन/भोजन के पैकेट वितरित करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है।
ट्रस्ट की टीम में रहीस अली, मोनिस, सरफराज़, शहज़ाद,अमन आदि भी इस कार्य में पूरा सहयोग करते हैं। तथा भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गलियों एवं वार्डों में जा-जाकर जरूरतमंदों को तलाश कर उन तक राशन/भोजन पहुंचाने का कार्य करते हैं।