(जावेद अंसारी) पिरान कलियर/कलियर दरगाह क्षेत्र में खुले में सट्टा माफियाओं द्वारा अवैध सट्टे के कारोबार की खबर प्रकाशित करने पर बौखलाए सट्टा माफियाओं ने कलियर दरगाह क्षेत्र तालाब के पास जान लेवा हमला कर जमकर मारपीट की और पत्रकार की स्कूटी में भी जमकर तोड़ फोड़ की और आगे भी भविष्य में हमारे खिलाफ खबर लगाई तो जान से मारने की धमकी दी।और सट्टा माफिया ने धमकी देते हुए कहा है कि मेरी पकड़ बहुत ऊपर तक है मेरे सट्टे का कारोबार बंद कराने की किसी में हिम्मत नही है।उपर्युक्त मामले को लेकर पत्रकारों में रोष है जिन्होंने थाना कलियर पहुंचकर पीड़ित पत्रकार जावेद साबिर की तहरीर पर पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले राजा व उसके अन्य अज्ञात दो साथी सट्टा माफियाओ के द्वारा मारपीट करने व वे पत्रकार की स्कूटी में तोड़ फोड़ करने के खिलाफ थाना पिरान कलियर में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाई की मांग की गई है।इस मौके पर क्षेत्र के काफी संख्या पत्रकार मौजूद रहे।