रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। पूज्य महामण्डलेश्वर योगी यतिन्द्रानन्द गिरी महाराज जीवन दीप आश्रम नंद विहार रूड़की की सद्प्रेरणा सेआज 26/6/2023 गुरू पूर्णिमा पावन पर्व पर आयोजित साप्ताहिक अनुष्ठान का प्रारम्भ प्रातःकाल गणपत्यादि देवताओं के पूजन और नवग्रह शांति यज्ञ के साथ सुसम्पन्न हुआ। जिसके यजमान कुलदीप सैनी नीलम सैनी सपत्नी कर रहे। सायंकालीन सत्र में श्रीमद्भागवत कथा का प्रारम्भ वृंदावन से पधारी सुसाध्वी सुरेखा द्वारा भागवत माहात्म्य गोकर्ण व भक्ति मैया का ज्ञान वैराग्य के बड़े ही भाव के साथ चरित्र श्रवण कराया । कई वर्षों से लगातार रुड़की नंद विहार आश्रम मैं सद्प्रेरणा गुरु पूर्णिमा पावन पर्व पर आयोजित साप्ताहिक अनुष्ठान कराया जाता है। कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में भक्तजन आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य प्रवीण, सब्बरवाल,बृजपाल धीमान,गुलशन वेदी, बृजमोहन सैनी,विजय सैनी, राहुल सैनी, प्रेम चौधरी,जीवन दीप महिला मंडल आदि उपस्थित रहे।