Uncategorized

साउथ सिविल लाइन में जल निकासी एवं जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मेयर गौरव गोयल ने नाला निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने साउथ सिविल लाइन में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नाला निर्माण कार्यों का फीता काट कार्य शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि साउथ सिविल लाइन में जलभराव की समस्या काफी समय से गंभीर बनी हुई है तथा लंबे समय से यहां पर नाला निर्माण एवं जल निकासी की मांग को देखते हुए नाले का निर्माण कार्य आरंभ किया गया है,जिससे कि आने वाले समय में यहां के निवासियों को जलभराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा तथा इस नाले निर्माण के कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा ने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास के लिए पूरी तरह की संकल्प है और नालियों की समस्या एवं जल निकासी की समस्या को देखते हुए नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया है,जिससे यहां पर रहने वाले लोगों को जल की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।इस अवसर पर मास्टर राकेश कुमार,संसार सिंह,बीपी सिंह,अश्वनी भारद्वाज,राजपाल सैनी, सत्यप्रकाश,शमशाद अली, नरेंद्र कौशिक,शिवराज शर्मा,छत्रपाल सिंह,राजेंद्र पाल,रूपेश कुमार,संदीप कुमार गुप्ता,पीके शर्मा, तनवीर अहमद,सुरेश पाल, उदयवीर सिंह,प्रवेम यादव, सईद अहमद,सूबेदार जमशेद,जनेश्वर प्रसाद शर्मा,मुजाहिद सैय्यद,धर्मेंद्र सिंह,चंद्रपाल मलिक,अजय शर्मा,योगेश कुमार,राजकुमार व शोभित गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *