रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
संस्थान परिसर में मदर टेरेसा वर्ल्ड बैंक की ओर से डॉ नरेंद्र तोमर, डॉ नीलिमा सैनी एवं ब्लड बैंक इंचार्ज कंचन गोसाई के नेतृत्व में 40 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा जी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में हमें अपने कर्तव्य का निर्वाह करना होगा और रक्तदान शिविरों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा रक्तदान महादान होता है।
संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है जिसे केवल मनुष्य ही कर सकता है। आधुनिक युग में जो हमारे खानपान एवं रहन-सहन में परिवर्तन हो रहा है उससे बीमारियां भी अधिक हो रही हैं। जिससे मनुष्य बीमार अधिक होते हैं और गंभीर बीमारियों में रक्त की आवश्यकता होती है। और वह रक्त तभी उस मरीज को मिल पाएगा जब हम रक्तदान शिविरों में जाकर रक्तदान करेंगे इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण ने कहा कि हमारा महाविद्यालय समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता रहता है और मैं आयोजक समिति को बधाई देता हूं कि उनके द्वारा रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ.कनिका एवं डॉ.लांबा ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता अधिक हो गई है। और लोग रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर संस्थान के डीन दिवाकर जैन एवं कोऑर्डिनेटर शाहजे आलम ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया है वह बधाई के पात्र हैं। और उन्हें देखकर और विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे वह आगे आयोजित होने वाले वरदान शिविरों में प्रतिभाग कर सकें।
इस अवसर पर डॉ.प्रीति लांबा, डॉ. जेएस लांबा, संजना, डॉ.कनिका, डॉ. प्रियंका जोशी, सोहेब ,शाहरुख, अक्षय कुमार, अंकित ,डॉ.सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।