रुड़की। एस0एस0पी0 हरिद्वार महोदय द्वारा ईनामी/वांछित/वारण्टी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा ईनामी/वांछित/वारण्टी अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश जारी किये गये है, उक्त क्रम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा थानास्तर पर पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, आज दिनांक 03.10.2023 को पुलिस टीम द्वारा प्रातः वारण्टी कुशलपाल पुत्र महेन्द्र नि0 ग्राम गोमतीपुरा, शहीदवाला ग्रन्ट थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार सम्बन्धित वाद संख्या 1180/20 धारा 60I,60II आबकारी अधि0 थाना बुग्गावाला के मस्कन गोमतीपुरा मे दबिस दी गयी तो अभियुक्त कुशलपाल उपरोक्त मस्कन पर मौजूद मिला अभियुक्त को दिखाकर गिरफ्तारी वारण्टी गिरप्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है। नाम पता अभियुक्त कुशलपाल पुत्र महेन्द्र नि0 ग्राम गोमतीपुरा, शहीदवाला ग्रन्ट थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 38 वर्ष,सम्बन्धित वाद-
वाद संख्या -1180/20 धारा 60I,60II आबकारी अधि0 बनाम कुशलपाल थाना बुग्गा
रिपोर्ट :-रीना मसीह रुड़की