रिपोर्टर:- नौशाद अली /श्रीकांत शर्मा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने नवनिर्मित पुलिस चौकी बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल गांगनौली का लोकार्पण कर शुभारम्भ किया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा का जनपद सहारनपुर मे कार्यशैली के कारण लोकप्रियता व चर्चा का विषय है।आए दिन कोई ना कोई मानव हित के लिए कार्य करना लगा रहता है।
नागल थाने से उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को चौकी की कमान सौंपते हुये कहा कि अपने व्यवहार से जनता के दिलों मैं जगह बनाये और क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम करें उन्होंने इस दौरान ग्राम सोहनचिडा ग्राम प्रतिनिधि मोहम्मद नईम एवं ग्राम ताशीपुर प्रधान प्रतिनिधि मुर्तजा अहमद को गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की पहल करने के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की कि सभी अपने अपने गांव के मुख्य मार्गो पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का काम करें जिससे गांव में छोटी मोटी अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान एसपी देहात सूरज राय, एसडीएम देवबंद संजीव कुमार, सीओ देवबंद रामकरण सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह, निरीक्षक क्षितिज कुमार, शुगर मिल यूनिट हेड हरविश मलिक आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।