रिपोर्ट :- रीना मसीह रुड़की
रुड़की। भारतीय जनता पार्टी रुड़की पूर्वी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष नीलकमल शर्मा द्वारा केंद्र सरकार द्वारा गरीब महिलाओं के लिए उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस की सब्सिडी को ₹200 से बढ़ाकर ₹300 किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। इस सब्सिडी को दिये जाने के परिणाम स्वरूप जहाँ देश की 9 करोड़ 60 लाख उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को लाभ पहुंचेगा वहां दूसरी ओर इससे हमारे उत्तराखंड राज्य की 19 लाख 68 हजार गरीब महिलाएं इससे लाभान्वित होगी इस सब्सिडी के पश्चात उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को जहाँ गैस सिलेंडर ₹600 का मिलेगा वहां दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य की महिलाओं को गैस सिलिंडर 450 रुपए से भी कम का पडेगा, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा पहले से ही इस वर्ष राज्य की गरीब महिलाओं के लिए तीन सिलेंडर मुफ्त में देने की घोषणा की हुई है। नीलकमल शर्मा मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा रूड़की पूर्वी।