पिरान कलियर: थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बच्चा और उसकी माँ गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे है जिनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी है। बताया जा रहा है भगवानपुर की ओर से एक बाइक पर पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे सवार होकर आ रहे थे, जिन्हें इमलीखेड़ा मार्ग स्थित स्वदेशी फार्मा फैक्ट्री पर अज्ञात वाहन ने टक्कर वहां से फुर हो गया। इस हादसे में पति और एक बच्चा और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बच्चा घायल बताए जा रहे है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही पुलिस मौके पर पहुँची है औ जांच में जुट गई है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। साथ ही घटना के सम्बंध में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।