Blog Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

कोविड-19 मे मानवता का प्रतीक नवीन कुमार जैन एड. प्यार व सौहार्द पर्व ईद उल फितर पश्चिमी अंबर तालाब व पूर्वी अंबर तालाब के आसपास जन नागरिकगणों को मास्क, सेनिटाइजर बांटे

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

भगवान विष्णु के आठवें अवतार परशुराम जी जयंती पर कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से नगर के पछमी अम्बर तालाब व पूर्वी अम्बर तालाब व आस पास के जन नागरीकगणों को मास्क व सेनेटाइजर घर घर जाकर बांटे और कोरोना स्वस्थनिर्दशों का पालन किए जाने पर जागरूक किया एवं आमजन को बताया कि यदि आपको व आपके परिवार में किसी को कोरोना लक्षण महसूस दे तो कोरोना से मत घबराए तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें अन्यथा हमसे संपर्क करें हम हरसंभव मदद करने का प्रयास करेंगे-मास्क वितरण दौरान प्रत्येक समाज से आह्वान किया कि ऐसे कोरोना काल मे हमसब अपने अपने इष्टदेव की पूजा अर्चना कर मानव जाति के कल्याण वास्ते याचना करें और ऐसे महामारी दौर में हमे स्वम व हमसब राजनेताओं व सामाजिक जनप्रतिनिधियों आदि को सर्वधर्म समभाव का भाव दिल व मस्तिष्क में शिरोधार्य कर हमसब मानव कर्म में मानव सेवार्थ ही कदम उठाए ताकि राष्ट्र में कोरोना नामी दैत्य का सर्वनाश हो और हमसब कोरोना को हराकर राष्ट्र में विजय पताका दिला सके मास्क वितरण कार्यक्रम में सुधीर चौधरी, सचिन गोंड़वाल, नाज़नीन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *